कानपुर सेंट्रल से चलने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर; ऐसे करें आर-वॉलेट से टिकट बुक... पैसा और समय दोनों में होगी बचत
कानपुर, अमृत विचार। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे लगातार डिजिटलीकरण की तरफ बढ़ रहा है। नई व्यवस्था के तहत आर-वॉलेट से टिकट बुकिंग पर यात्रियों को किराए में तीन प्रतिशत की बचत होती है। लाभ और सहूलियत के कारण यात्रियों को यह स्कीम पसंद आ रही है। यात्री यूटीएस एप डाउनलोड कर रेलवे कर्मियों से इस व्यवस्था के बारे में समझ रहे हैं।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक रेलवे (एसीएम) संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि रेल यात्रियों का समय न बर्बाद हो और उन्हें बेहतर सुविधा मिले। इसी मकसद से आर-वॉलेट से टिकट बुक करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सेंट्रल स्टेशन पर इस व्यवस्था को काफी पसंद किया जा रहा है। यूटीएस एप के माध्यम से आर-वॉलेट से टिकट बुकिंग पर यात्रियों को किराए में तीन प्रतिशत की बचत होती है।
सेंट्रल स्टेशन के साथ संपूर्ण मंडल और स्टेशनों पर यह प्रक्रिया चालू है, जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सेंट्रल पर एक टीम का गठन किया गया है। टीम के सदस्य इच्छुक यात्रियों को एप लोड कराकर इसकी पूरी जानकारी देती है। उन्होंने बताया वॉलेट से पैसों की बचत के साथ समय की बर्बादी भी नहीं होती है। टिकट लेने के लिए यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं खड़ा होना पड़ता है।
ऐसे करें आर-वॉलेट से टिकट बुक
यूटीएस एप लोड कर आर-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग के लिए यात्री अपनी यात्रा का विवरण चुने, इसके बाद आर-वॉलेट से भुगतान के मोड का चयन करें। एप्लिकेशन में आर-वॉलेट खाते के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन आएगा। मोबाइल नंबर सत्यापित होने के बाद ओटीपी प्राप्त होगी।
ओटीपी सत्यापन के बाद यात्री के आर-वॉलेट खाते से धनराशि का भुगतान हो जाएगा और टिकट प्रिंट हो जाएगा। वॉलेट से टिकट बुक करने के बाद यदि यात्री टिकट रद करता है तो धनराशि उसके वॉलेट खाते में आ जाएगी। इस वॉलेट से यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, टिकट का नवीनीकरण बगैर रेलवे काउंटर पर लाइन लगाए प्राप्त किया जा सकता है।
200-300 यात्री लोड कर रहे एप
मंडल के स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग के कर्मचारी यात्रियों को यूटीएस ऑन मोबाइल के बारे में यात्रियों को प्रतिदिन जागरूक कर रहे हैं। करीब 300 यात्री प्रतिदिन सेंट्रल पर एप लोड करके अपना टिकट भी बुक करते हैं। एसीएम रेल ने बताया कि काम के सिलसिले में ज्यादा यात्रा करने वाले लोगों के लिए यह एप काफी बेहतर है। स्टेशन पर आधा घंटा पहले पहुंचकर टिकट बुक कराने के लिए माथापच्ची नहीं करनी पड़ेगी।
