बरेली: महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी शिव बरात, मंदिरों में तैयारियां शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मंदिरों में साफ सफाई के साथ रंग रोगन किया जा रहा

बरेली, अमृत विचार। महाशिवरात्रि को लेकर मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस मौके पर शहर में धूमधाम से शिव बरात निकाली जाएगी। मंदिरों में साफ सफाई के साथ रंग रोगन का काम चल रहा है।

आठ मार्च को महाशिवरात्रि है। इसको लेकर मंदिरों को सजाया जा रहा है। रंग बिरंगी झालरों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमग किए जाएंगे। श्रद्धालु आसानी से जलाभिषेक कर सकें इसके लिए मंदिरों में विशेष व्यवस्था कराई जा रही है। बनखंडी नाथ, पशुपति नाथ, त्रिवटीनाथ, तपेश्वर नाथ आदि मंदिरों में महाशिवरात्रि की तैयारियां चल रही हैं।

जोगी नवादा स्थित बाबा बनखंडी नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर ने बताया कि पर्व के उपलक्ष्य में शिव बरात धूमधाम से निकाली जाएगी। मंदिर में आठ अलग-अलग पहर में विशेष पूजा अर्चना होगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए वॉलंटियर रहेंगे। मंदिर में भजन-कीर्तन होंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अस्पताल के सामने खुले नाले में गिरकर युवक की मौत, नहीं हो सकी पहचान

संबंधित समाचार