Exclusive News: शहर के ये चार चौराहे...जहां सबसे ज्यादा नियम तोड़ते वाहन सवार, अब यातायात पुलिस का चलेगा हंटर

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में यातायात नियमों के उल्लंघन में 3400 वाहन स्वामियों पर होगी कार्रवाई

कानपुर, (अभिनव मिश्र)। ट्रैफिक पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद शहर में वाहन सवार यातायात नियमों के प्रति कितने बेपरवाह हैं, इसे इस आंकड़े से ही समझा जा सकता है कि 3400 वाहन स्वामियों का एक साल के भीतर 10 बार से ज्यादा यातायात नियमों के उल्लंघन में चालान किया गया है।

बार-बार नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आने वाले इन वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने  ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण या परमिट निलंबित करने की सख्त कार्यवाही कराने का फैसला लिया है।

परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने कुछ समय पहले निर्देश दिए थे कि तीन बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए जाएं।

बीते दिनों मंडलायुक्त अमित गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में भी लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करने का फैसला हुआ था। इसी के बाद ट्रैफिक पुलिस ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के करीब 3400 ऐसे ऐसे वाहन चालकों की सूची तैयार की है, जिन्होंने एक साल के भीतर 10 बार से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन किया है। 

सबसे ज्यादा चालान बिना हेलमेट दोपहिया चलाने में

ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियम तोड़ने वालों की सूची में सबसे ज्यादा संख्या हेलमेट नहीं लगाने वालों की है। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक बिना हेलमेट नहीं लगाने पर प्रति माह औसतन 15 से 20 हजार रुपये जुर्माना किया जा रहा है।

इसके साथ ही कार में सीट बेल्ट न लगाने पर 1500 से दो हजार रुपये प्रतिमाह, रेड लाइट का उल्लंघन करने पर 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह, रांग साइड वाहन चलाने पर 10 से 14 हजार रुपये प्रतिमाह व अवैध पार्किंग पर प्रतिमाह सात से आठ हजार रुपये का चालान किया जा रहा है। ड्रिंक एंड ड्राइव  चेकिंग अभियान में भी जुर्माने लगातार हो रहे है। 

ट्रैफिक अधिकारियों के मुताबिक लगातार यातायात नियमों का नियमों का उल्लंघन करने वाले 3400 वाहन स्वामियों की सूची तैयार हो गई है, इसमें ऑटो, ई-रिक्शा, टेंपो, बस, कार और दोपहिया वाहन चालक स्वामी हैं। अधिकांश ऐसे वाहन स्वामी हैं जिन्होंने 10 बार से अधिक नियमों का उल्लंघन किया है। इनका लाइसेंस सस्पेंड करने की सूची आरटीओ को सौंपी गई है। 

चार चौराहों पर सबसे ज्यादा नियम तोड़ते हैं वाहन सवार

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यातायात नियम तोड़ने में सबसे अधिक चालान बर्रा बाइपास, यशोदा नगर चौराहा, नौबस्ता व टाटमिल चौराहे पर होते हैं। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार अब बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर 5000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। 

यातायात के नियमों का लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रजिस्ट्रेशन, परमिट व लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे 3400 वाहन चालकों की रिपोर्ट आरटीओ के पास कार्यवाही के लिए भेज दी गई है।- शिवा सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक

ये भी पढ़ें- Kanpur IT Raid: तंबाकू कारोबारी ने काले धन से खड़ा किया साम्राज्य, आयकर विभाग की पांचवें दिन भी जांच जारी

संबंधित समाचार