कानपुर में टप्पेबाजी की इस वारदात से लोग हैरान; इंजन ऑयल गिरने का दिया झांसा और उड़ाया बैग
कानपुर, अमृत विचार। भीड़भाड़ वाले नौबस्ता चौराहे पर टप्पेबाजों ने इंजन ऑयल गिरने का झांसा देकर गैस प्लांट अधिकारी की कार से लैपटॉप व अन्य दस्तावेज समेत बैग पार कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि मामले की ऑनलाइन शिकायत की, लेकिन वह रिजेक्ट हो गई। हनुमंत विहार थाने में शिकायत करने पर पुलिस कर्मियों ने तहरीर बदलवा कर मामले की रिपोर्ट दर्ज की।
बर्रा विश्वबैंक सी ब्लॉक निवासी अमर गुप्ता हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीते पांच फरवरी को वह उन्नाव जाने के लिए कार से निकले थे। नौबस्ता चौराहे के पास वह पहुंचे ही थे, तभी पीछे से आए बाइक सवार युवक ने कार से इंजन ऑयल निकलने की जानकारी दी।
अमर हाईवे स्थित धनवंतरी अस्पताल के पास कार खड़ी कर लीकेज देखने लगे, लेकिन लीकेज नहीं मिला। वापस कार में बैठे तो पीछे की सीट पर रखा बैग गायब मिला। अमर के मुताबिक बैग में लैपटॉप, हार्ड डिस्क के साथ कई जरूरी कागजात थे। पीड़ित के मुताबिक घटना के बाद मामले की शिकायत ऑनलाइन की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने तहरीर बदलवा कर रिपोर्ट दर्ज की।
