Kanpur: सीएसजेएमयू को यूजीसी से मिला कैटेगरी- 1 का दर्जा; देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थानों में शामिल हुआ विश्वविद्यालय...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने विश्वविद्यालय को बधाई दी

कानपुर, अमृत विचार। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर (सीएसजेएमयू) को कैटेगरी 1 में लिस्टेड किया है। कैटेगरी 1 विश्वविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद सीएसजेएमयू देश के सर्वोच्च विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। नैक ए प्लस प्लस हासिल करने के बाद विश्वविद्यालय की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है। इसका श्रेय कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने कुलाधिपति आंनदीबेन पटेल को दिया है। 

यूजीसी की ओर से सोमवार को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक को पत्र के जरिये श्रेणीकरण के बारे में सूचना दी गई। यूजीसी सचिव मनीष आर जोशी की ओर से भेजे पत्र में कहा गया है कि 13 फरवरी 2024 को आयोजित 577वीं बैठक में सीएसजेएमयू कानपुर से प्राप्त प्रस्ताव की समीक्षा के बाद यूजीसी की ओर से इस विश्वविद्यालय को श्रेणी- 1 विश्वविद्यालय का दर्जा देने का निर्णय लिया गया है। 

अब विश्वविद्यालय और बेहतर अकादमिक वातावरण को तैयार करने के लिए आवश्यक कदम उठा सकेगा। इसके साथ ही श्रेणी- 1 विश्वविद्यालयों के हितों का लाभ उठाने का अवसर हासिल हो सकेगा। प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने भी विश्वविद्यालय को बधाई दी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: सीनियर पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता के तीसरे दिन लखनऊ व झांसी का रहा शानदार प्रदर्शन; कानपुर देहात भी रही विजयी

संबंधित समाचार