रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप इलाके में बंद मकान में हुई लाखों की चोरी, नकदी सहित तीन लाख के जेवरात साफ

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में चोरों ने एक मकान पर धावा बोलकर अलमारी में रखी हजारों की नकदी सहित लाखों रुपये कीमत के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार वार्ड-तीन ए ब्लॉक थाना ट्रांजिट कैंप निवासी विवाशा शाह ने बताया कि एक ही गली में उसके दो मकान हैं। 4 मार्च की रात 10 बजे उसने मकान के मुख्य गेट पर ताला लगाकर दूसरे मकान में सोने चली गई थी। 5 मार्च की सुबह जब उठकर मकान पर गई तो देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे का सामान बिखरा हुआ पड़ा था। जांच की तो पाया कि चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर 80 हजार की नकदी, सोने के कुंडल, चैन, चूड़ी के अलावा वाशिंग और सिलाई मशीन चोरी कर ली।

उन्होंने बताया कि चोरों ने नकदी, जेवरात व घरेलू सामान सहित तीन लाख से अधिक की चोरी को अंजाम दिया है। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष भारत सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। इसके बाद मकान स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार