Kanpur: शिवरात्रि में दूधिया रोशनी से चमकेगा परमट मंदिर परिसर...नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में परमट मंदिर परिसर दूधिया रोशनी से चमकेगा

कानपुर, अमृत विचार। शिवरात्रि से पहले आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर परिसर दूधिया रोशनी से चमकेगा। सेमी हाईमास्क लगाने के साथ ही चारो ओर लगी लाइटों में करंट दौड़ाकर शुरू किया जायेगा। मंगलवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान जगह-जगह गंदगी मिलने पर नगर आयुक्त ने सफाई निरीक्षक को नोटिस समेत 8 सफाई कर्मचारियों और एक सफाई नायक का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने शिवरात्रि को लेकर 45 कर्मचारियों की तैनाती की है।

नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन शिवरात्रि को लेकर परमट स्थित आनंदेश्वर मन्दिर का निरीक्षण किया। सबसे पहले परमट स्थित नव निर्मित पार्किंग स्थल पहुंचे इस दौरान उन्होंने यहां मार्किंग करने, प्रवेश एवं निकास द्वार का बोर्ड लगाने, वाहन चालकों के लिये एक शौचालय निर्मित करने और दो बूम बैरियर लगाने के निर्देश दिये, पहले पार्किंग स्थल से आगे चौकी के पास से वाहन कोई भी अन्दर न आ सके।

नगर आयुक्त ने परमट शेल्टर होम के पास ग्रिल पेंट करने, शेल्टर होम से मन्दिर तक टैफ्को बाउंड्रीवाल की ओर इंटरलॉकिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। नगर आयुक्त ने कहा कि परमट चैराहे से घाट की ओर जाने पर नाले की निरन्तर सफाई की जाये। परमट मुख्य द्वार से अंदर मन्दिर प्रवेश की ओर चलने पर एक चैम्बर ओवर-फ्लो पाये जाने पर मौके पर ही महाप्रबन्धक, जलकल को चैम्बर सफाई के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के समय चौकी प्रभारी परमट रजनीश शुक्ला, जोनल अधिकारी-4 राजेश सिंह, जोनल अभियन्ता-4 कमलेश पटेल, प्रभारी जोनल स्वच्छता अधिकारी मो. फहीम  समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी रहे।

45 कर्मचारियों की तैनाती

परमट मन्दिर व घाट की साफ-सफाई के लिये 45 कर्मचारियों की तैनाती की गयी। जिसमें तीन सफाई निरीक्षक, आठ सफाई नायक भी इनकी मानीटरिंग हेतु उपस्थित रहेंगे। निर्देश दिये गये कि जोनल स्वच्छता अधिकारी पाली-वार इन कर्मचारियों की उपस्थिति चेक करें। निरीक्षण के दौरान मन्दिर के अन्दर व बाहर गंदगी पायी गयी, जिसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिये कि सफाई नायक राकेश एवं सफाई कर्मचारी कमल, विजय, रेखा, जयचन्द्र एवं वीर का एक दिन का वेतन रोकने के साथ ही सफाई निरीक्षक दिलीप भारती को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये।

ये भी पढ़ें- Indian Idol के विजेता वैभव गुप्ता पहुंचे कानपुर...रोड शो के दौरान हुआ स्वागत, बाबा आनंदेश्वर में टेका माथा

संबंधित समाचार