बदायूं: मछुआरा बाहुल्य गांवों का होगा कायाकल्प, दिए जाएंगे आवास 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: मछुआ समाज के उत्थान के लिए सरकार की ओर से एक और कदम उठाया है। तरक्की के रास्ते खोलते हुए उन्हें विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं अब उनके गांवों का भी कायाकल्प किया जाएगा। इनमें सड़कें बनवाने के साथ ही हाई मास्ट तथा सौर ऊर्जा लाइटें लगाई जाएगीं।

यह सभी कार्य मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत होंगे। विभाग द्वारा आठ गांवों का चयन किया गया है। प्रस्तावों पर अनुमोदन डीएम द्वारा किया गया है। इन प्रस्तावों को विभागीय अधिकारी शासन को भेजेंगे। बजट आवंटन होने के बाद गांवों का कायाकल्प करने का काम होगा। 

जिले में सैकड़ों की संख्या में लोग मछली पालन करने के साथ ही उनकी बिक्री का भी काम करते हैं। जिन गांवों में यह लोग निवास करते हैं। उनकी स्थिति काफी दयनीय है। सड़कें, बिजली, शुद्ध पानी का अभाव है। हालांकि इन गांवों में ग्राम पंचायत निधि से कार्य होते हैं। इसके बाद भी इन गांवों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। मुख्य मार्ग उखड़े पड़े हैं। जिनमें जलभराव की स्थिति रहती है। 

वहीं शाम होते ही यह गांव अंधेरे में डूब जाते हैं। ऐसी स्थिति होने पर इन गांवों में विकास कार्य किए जाएंगे। प्रदेश सरकार मछुआ कल्याण कोष योजना के तहत मछुआरा बाहुल्य गांवों का जीर्णोद्धार करेंगी। इसी के चलते शासन की ओर से पिछले दिनों मत्स्य पालन विभाग को पत्र जारी कर गांवों को चयन करने के आदेश दिए गए थे। जिससे उनमें सड़कें और हाई मास्ट लाइट के साथ ही सौर ऊर्जा लाइट लगवाई जा सकें। 

विभाग द्वारा आठ गांवों का चयन किया गया है। इन गांवों में होने वाले कार्यों के प्रस्ताव बनाकर विभागीय अधिकारी द्वारा मंगलवार को डीएम मनोज कुमार के समक्ष प्रस्तुत किए गए। जिनका डीएम ने अनुमोदन किया है। इन प्रस्तावों को शासन के लिए भेजा जा रहा है। जिससे बजट आवंटित होने के बाद वहां पर कार्य कराए जा सकें। प्रस्तावों के स्वीकृति के दौरान सीडीओ केशव कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अमित शुक्ला और वरिष्ठ कोषाधिकारी विकास चौधरी  मौजूद रहे। 

इन गांवों का किया गया चयन
मछुआरा बाहुल्य गांवों में विकास कार्य कराने लिए मत्स्य विभाग द्वारा आठ गांवों का चयन किया गया है। इनमें सहसवान ब्लाक क्षेत्र के जामनी, अब्बूनगर, औरंगाबाद पट्टा जामनी, दहगवां के ढेल, उझानी के हुसेनपुर पुख्ता, जैतपुर पुख्ता, दातागंज के भटौली और उसावां का खजुरा पुख्ता शामिल हैं। इन गांवों सड़कों का निर्माण होने के साथ ही हाई मास्ट और सौर ऊर्जा लाइट लगाई जाएगी। 

18 लोगों को मिलेगा आवास 
मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत मछुआ समाज के 18 लोगों को आवास का लाभ दिया जाएगा। इनके प्रस्तावों पर भी डीएम द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। जिसे विभागीय अधिकारी द्वारा शासन को भेजा जा रहा है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद पात्रों के खातों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के तहत 18 लोगों को आवास का लाभ दिया जाएगा। वहीं मछुआ बाहुल्य आठ गांवों का चयन किया गया है। इनमें सड़कों का निर्माण होगा। साथ ही उनमें हाई मास्ट लाइट और सौर ऊर्जा लाइट लगाई जाएगी। प्रस्ताव शासन को स्वीकृति के लिए भेजे जा रहे हैं---मनोज कुमार, जिला अधिकारी।

यह भी पढ़ें- Budaun: शादीशुदा महिला के दो लोगों से थे अफेयर, आपत्तिजनक हालत में देखा...पीट-पीटकर कर दी हत्या

संबंधित समाचार