Kanpur News: अधिवक्ता को आया अनजान नंबर से अश्लील वीडियो कॉल; महिला के खिलाफ दर्ज हुई रिपोर्ट
कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में सर्वोदय नगर के रहने वाले एक अधिवक्ता के पास अज्ञात नंबर से एक युवती ने अश्लील वीडियो कॉल किया। जिसके बाद अधिवक्ता ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उन्हें वीडियो कॉल करने के लिए उकसाया जो एक संज्ञेय अपराध है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सर्वोदय नगर निवासी अजय टंडन सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता हैं। वह एक राजनीतिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। उनके की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार सोमवार दोपहर तीन बजे करीब उन्हें एक अज्ञात नंबर से वीडियो कॉल आई। आरोप है कि बात कर रही अज्ञात युवती ने उन्हें वीडियो करने को कहा।
अधिवक्ता के अनुसार यह एक संज्ञेय अपराध है जिसके चलते उन्होंने कॉल काट दी। पीड़ित अधिवक्ता के अनुसार आरोपी दोबारा ऐसा अपराध न कर सके इसलिये उन्होंने काकादेव पुलिस से शिकायत की है। थाना प्रभारी काली प्रसाद गौड़ ने बताया अधिवक्ता की तहरीर के आधार पर आईटी एक्ट संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
