Kanpur Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...गौकशी करने वाले एक के पैर में लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में गौकशी करने वाले एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस समेत गाय को काटने वाले औजार बरामद हुए।

ग्वालटोली थाना पुलिस को बुधवार तड़के सूचना मिली की गाय को काटने के इरादे से मंगलपुर ग्राम रामा निहालपुर के पास में जंगल की ओर लेकर जा रहे है। इसी सूचना पर ग्वालटोली और कर्नलगंज पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। इस पर एक बदमाश ने जान से मारने की नियत से फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली जा लगी। जबकि दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया।

दोनों बदमाशों के पास से एक-एक तमंचा व खोखा कारतूस एवं जिंदा कारतूस बरामद हुए है। साथ ही जिस गाय को काटने वाले थे वह गाय भी बंधी हुई जमीन पर पड़ी हुई मिली है, जिसके पास से दो चपड़ एक छूरी तथा एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है।

यह बदमाश हुए गिरफ्तार

1. मोहम्मद अशफाक उर्फ जूली उर्फ इमरान पुत्र मो. अकील निवासी चिस्ती नगर थाना चकेरी कानपुर नगर

2. अजहर उर्फ अजहरुद्दीन पुत्र मोहम्मद निवासी कासिम नगर उन्नाव

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: माफिया अनुपम दुबे के फर्जी बैंक खातों में 4.30 करोड़ रुपये ट्रांसफर...लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंता सस्पेंड

संबंधित समाचार