Moradabad News : अस्पताल में मचाया उत्पात, भद्दी-भद्दी गलियां और पिटाई के बाद रस्सी से बांधकर ले गए लोग...जानिए क्या है मामला
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिला अस्पताल परिसर से एक शक्स के साथ मारपीट करने और रस्सी से बांधकर ले जाने का वीडियो सामने आने के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। वीडियो में व्यक्ति के साथ मारपीट करते कुछ लोग दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं पिटाई करने वाले व्यक्ति को भद्दी-भद्दी गालियां भी दी जा रही हैं। जिला अस्पताल परिसर में लगभग एक घंटे तक हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान अस्पताल के अंदर भर्ती मरीजों और तीमारदारों में काफी समय तक दहशत का माहौल बना रहा। काफी समय बाद परिजनों और अस्पताल के स्टाफ ने बमुश्किल उस व्यक्ति को बांधकर एंबुलेंस में बैठाया और निजी अस्पताल ले गए।
जानकारी के मुताबिक अस्पताल में बवंडर काट रहे व्यक्ति का नाम अकरम है। जो थाना गलशहीद इलाके का रहने वाला है। 40 वर्षीय शाकिर मानसिक रूप से विक्षित है। जिसे दिमागी दौरे पड़ने के बाद परिजन जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर जुनेद खान ने प्राथमिक उपचार देकर बरेली मेंटल हॉपिटल के लिए रेफर कर दिया था। हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद अकरम नाम के मानसिक रोगी ने अस्पताल में बवंडर काटना शुरू कर दिया था।
दो दिन पहले ही बरेली मेंटल हॉस्पिटल से लाए थे मुरादाबाद
गलशहीद निवासी बबलू ने बताया की 40 वर्षीय अकरम थाना गलाशाहीद इलाके का रहना वाला है जो मानसिक रूप से काफी कमज़ोर है। उसका उपचार बरेली मेंटल हॉस्पिटल में चल रहा है। तीन दिन पहले ही अकरम को बरेली से मुरादाबाद लाया गया था। उन्हें शाम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें दिमागी दौरे पड़ने लगे और उन्होंने अस्पताल में जमकर उत्पाद मचाया। फिलहाल उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
सीएमएस ने की वायरल वीडियो की पुष्टि
जिला अस्पताल की सीएमएस संगीता गुप्ता ने वायरल वीडियो की पुष्टि की। उन्होंने बताया की बीती दो मार्च को ईएमओ जुनेद ड्यूटी कर रहे थे। तभी अकरम नाम के मानसिक रूप से विक्षित मरीज को परिजन अस्पताल लेकर आए थे। जिसे प्राथमिक उपचार देकर बरेली मेंटल हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया। हालांकि अस्पताल परिसर में मानसिक रूप से विक्षित मरीज के उत्पात मचाने पर उन्होंने जानकारी होने से इंकार कर दिया है।
ये भी पढे़ं :मुरादाबाद : चलती बाइक से चक्कर खाकर गिरी महिला, उपचार के दौरान मौत
