बदायूं: शटडाउन के बाद भी बिजली सप्लाई या खंभे से गिरकर हुई लाइनमैन की मौत?, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर रहेगी नजर

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: बिजली के खंभे पर चढ़कर जंफर जोड़ रहा संविदा लाइनमैन जमीन पर गिर गया। लाइनमैन की मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने शटडाउन लेने के बाद भी बिजली सप्लाई छोड़ने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिसकी रिपोर्ट पर विभाग की नजर रहेगी। कि शटडाउन लेने के बाद भी बिजली सप्लाई होने या खंभे गिरकर लाइनमैन की मौत हुई थी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव छीतरपुर महरोला निवासी अतर सिंह (27) पुत्र नवल किशोर इस्लामनगर विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन थे। बुधवार को गांव के पास जंगल से गुजर रही लाइन में कुछ खराबी आ गई थी। उन्होंने जंफर जोड़ने के लिए अल्लैहपुर समसपुर फीडर से शटडाउन लिया और बिजली के खंभे पर चढ़े थे। उनका साथी खंभे से कुछ दूरी पर खड़ा था। 

इसी दौरान अतर सिंह खंभे से नीचे आ गिरे। उनका साथी दौड़कर मौके पर पहुंचा। संविदा लाइनमैन की नाम से खून निकल रहा था। संविदा लाइनमैन के भाई को सूचना दी गई। वह मौके पर पहुंचे। संविदा लाइनमैन को कस्बा इस्लामनगर के अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने लाइनमैन को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिवार में चीत्कार मचा है। लाइनमैन की चार साल पहले शादी हुई थी। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। मृतक के भाई रिंकू ने विद्युत महकमा के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

काम शुरू करने से पहले लाइनमैन ने शटडाउन लिया था। कुछ देर के बाद लाइनमैन के भाई का फोन आया था कि लाइनमैन की खंभे के नीचे गिरकर मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद जानकारी होगी कि मौत करंट से हुई या खंभे से नीचे की वजह से जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी--- अनुराग मिश्रा, जेई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। अधिकारियों को अवगत कराया गया है। मृतक के परिजनों को मुआवजा और आश्रित को नौकरी दिए जाने की मांग की है। कई बार मांग करने के बाद भी संविदा कर्मचारियों को उपकरण मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं--- धीरेंद्र कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ।

यह भी पढ़ें- Budaun: दस्तावेज में हेराफेरी करके पूरी संपत्ति की करा दी वसीयत, उपनिबंधक प्रथम समेत चार लोगों पर FIR

संबंधित समाचार