बांदा: फूड प्वाइजनिंग से बालिका की मौत, पांच की हालत बिगड़ी, शादी समारोह में खाया था सभी ने खाना, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बांदा, अमृत विचार। शादी से खाना खाकर घर लौटे दंपति समेत छह की हालत बिगड़ गई। कुछ ही देर में उल्टी और दस्त शुरू हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान बालिका की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि विषाक्त खाना खाने से बालिका की मौत हुई है। 

कोतवाली क्षेत्र के सतन्याव गांव निवासी रामकरन प्रजापति पुत्र जगदीश के परिवार शादी थी। मंगलवार को मातृका पूजन (मायन) की रस्म थी। रामकरन अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाने गया था। खाना खाने के बाद सभी लोग घर आ गए। कुछ देर के बाद रामकरन (36), उसकी पत्नी सुशीला (32), पुत्र धनराज (12), तीन बेटी अन्नपूर्णा (5), दिव्या  (9), नेहा (14) को उल्टी दस्त शुरू हो गए। एक के बाद एक करके सभी की हालत बिगड़ गई।

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उनका घरेलू उपचार किया। काफी उपचार के बाद हालत में सुधार नहीं हुआ। रात अधिक और साधन न मिलने पर परिजन लगातार घरेलू उपचार करते रहे। बुधवार की सुबह सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान अन्नपूर्णा ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य का उपचार किया जा रहा है। मौत की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। परिजनों का कहना है कि विषाक्त भेजन से सभी की हालत बिगड़ी थी।

यह भी पढे़ं: 'बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार युवाओं का सबसे बड़ा है गुनहगार', PM मोदी का RJD पर बड़ा हमला

संबंधित समाचार