Kasganj News: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, फंदे पर झूलता मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली के गांव नगला भूरा में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। शव घर में ही फंदे पर झूलता मिला है। मां की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मां ने ससुरालीजनों पर हत्या कर शव फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। 

बिहार प्रदेश के फिफोता निवासी मनोज ने अपनी पुत्री नंदनी का विवाह लगभग दो वर्ष पूर्व सदर कोतवाली के गांव नगला भूरा निवासी जगवीर के साथ किया था। बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। शव घर के कमरे में फंदे पर झूलता मिला। 

घटना की जानकारी जब मृतिका की मां संगीता को मिली तो वह परिजनों के साथ बेटी की ससुराल पहुंची और शव को देखकर विलाप करने लगी। मौके पर विवाहिता के ससुर मौके पर थे। जबकि अन्य परिजनों गायब थे। संगीता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मां से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मां का आरोप है कि ससुरालीजन आए दिन संगीता के साथ मारपीट करते थे। उसका उत्पीड़न कर करते थे। उन्होंने ही गला दबाकर हत्या की है। साक्ष्य मिटाने के लिए शव फंदे पर लटका दिया है। 

फोरेंसिक टीम ने एकत्रित किए साक्ष्य 
एसपी अपर्णा रजत कौशिक के निर्देश पर जिले की फोरेंसिक टीम गांव नगला भूरा पहुंची। जगवीर के घर पहुंचकर फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मौके से फोटोग्राफ और घटना के संबंध में साक्ष्य एकत्रित किए हैं। जिन्हें सुरक्षित रखा गया है। 

महिला की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगा रही है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।- सुधीर कुमार सिंह, इंस्पेक्टर

ये भी पढे़ं- कासगंज: ADM-ASP की कमेटी कर रही शिक्षकों की नियुक्ति की जांच, शिक्षा विभाग में खलबली 

 

संबंधित समाचार