Budaun: दो बाइकों की भिड़ंत में हाईस्कूल के छात्र की मौत, दो घायल
उसावां, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे परीक्षार्थियों की बाइक की गांव मरौरी मोड़ पर दूसरी बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।
कस्बा उसावां के वार्ड तीन निवासी अखिल पुत्र मुकेश कुमार मिश्रा, अर्जुन (18) पुत्र हरपाल सक्सेना, वार्ड पांच निवासी विशाल गुप्ता पुत्र ब्रजमोहन गुप्ता यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा देकर बाइक से वापस लौट रहे थे।
मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर थाना उसावां क्षेत्र के गांव मरौरी के मोड़ पर दूसरी बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार तीनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। घायलों को म्याऊं के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर अर्जुन को जिला अस्पताल और यहां से चिकित्सक ने बरेली रेफर कर दिया। परिजन उन्हें बरेली ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही अर्जुन की मौत हो गई।
ये भी पढे़ं- Budaun: उधार के रुपये मांगने पर युवक को मारी गोली, तीन पर रिपोर्ट दर्ज
