Kanpur Loot: बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर महिला से लूटी चेन...शिव मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी घर, देखें- VIDEO
कानपुर में बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूटी
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र के आरके नगर में शिव मंदिर से दर्शन करके लौट रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने चेन लूट ली। चेन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। चेन लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तलाश में जुट गई।
कानपुर: नजीराबाद थानाक्षेत्र में महिला से चेन लूट। pic.twitter.com/HkGBvzCJF9
— Amrit Vichar (@AmritVichar) March 8, 2024
आरके नगर निवासी संकल्प तिवारी ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनकी मां अनीता तिवारी महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी। मंदिर से लौटते वक्त ही आरके नगर में बाइक सवार दो बदमाश पहले से घात लगाए खड़े हुए थे। बदमाशों ने झपट्टा मारकर चेन लूट की।
इस दौरान इलाके के लोगों के पीछा करने पर बदमाश मौके से जीटी रोड की ओर भाग निकले। लोगों ने डायल-112 में फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर नजीराबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाप्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है।
