संस्कृति विभाग करेगा अगहनी मेले में महादेवा महोत्सव की व्यवस्था: मुख्य सचिव 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

रामनगर, बाराबंकी, अमृत विचार। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मुख्य व प्रमुख सचिव ने लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर आदि देव महादेव का जलाभिषेक कर मानव कल्याण की कामना की। तदोपरांत बैरिकेडिंग अभरन सरोवर मेला परिसर निकास व प्रवेश द्वार तथा जलहरी की व्यवस्थाओं के बारे में जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार से जानकारी लेते हुए स्थल निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

शुक्रवार को मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा व प्रमुख सचिव पर्यटन एवं सांस्कृतिक विभाग मुकेश मेश्राम ने लोधेश्वर महादेवा धाम पहुँचे। कतार बद्ध शिवभक्तों से कुशलक्षेम पूछा। इसके बाद मंदिर गर्भगृह पहुँचकर विधि विधान पूर्वक आदि देवाधिदेव महादेव का पूजन अर्चन कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। मेले का भ्रमण करते हुए अभरन सरोवर पहुंचकर वहाँ पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में विधिवत जानकारी ली। 

प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि शिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव का पूजन दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। बुंदेलखंड मध्य प्रदेश सहित सुदूर जनपदों से आए हुए लाखों शिव भक्त दर्शन के लिए अति उत्साहित दिख रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसके लिए प्रशासन के द्वारा उचित व्यवस्था की गई है। 

यहां आने वाले श्रद्धालुओ के आवागमन के लिए परिवहन विभाग से वार्ता कर बसे चलवाई जाएंगी। अगहनी मेला में आयोजित होने वाला महादेवा महोत्सव को संस्कृति विभाग द्वारा भव्य रूप दिया जायेगा। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह एडीएम अरुण सिंह एसडीएम पवन कुमार न्यायिक एसडीएम मधुमिता सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक पाठक तहसीलदार सीमा भारती थाना प्रभारी रत्नेश पांडेय सहित प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।

यह भी पढे़ं; महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर गोरखपुर के दक्षिणांचल में हो रहा औद्योगीकरण के नए युग का शुभारंभ: सीएम योगी

संबंधित समाचार