Chitrakoot: तीन महिलाओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार; पति से मिलाने के नाम पर किया था महिला का अपहरण
चित्रकूट, अमृत विचार। मारकुंडी पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि इन्होंने एक महिला का अपहरण किया था।
सात मार्च को रीता पुत्री रामकुमार निवासी सांगापुर थाना कुंडा (प्रतापगढ़) ने थाना मारकुंडी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बीते दिनों पति के साथ सीधी (मप्र) निमंत्रण में गई थी। पति के बारात में जाने के दौरान तीन महिलाएं उसे पति से मिलाने के नाम पर एक वाहन में बैठाकर ले गईं और नशीला पदार्थ पिलाकर अपहरण कर लिया।
थाना मारकुंडी क्षेत्र में आने पर उसे होश आया और शक होने पर वह चिल्लाई। इस पर आरोपी महिलाएं उसे छोड़कर भाग गई थीं। थानाध्यक्ष मारकुंडी मनीष कुमार और तथा उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को छोटी पाटिन मोड़ के पास से नामजद आरोपियों सुनीता यादव पत्नी पप्पू यादव और संध्या पत्नी सर्वेंद्र यादव निवासी गणेशपुरा थाना कुरावली (मैनपुरी) तथा ममता यादव पत्नी वृजेंद्र यादव निवासी गोलासर्जनपुर थाना बागबाला (एटा) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसआई इंदल सिंह, आरक्षी शिवानी गौर, प्रद्युम्न दुबे और लालू यादव शामिल रहे।
