Kanpur: साइबर ठगों का नया कारनामा; युवक को किया फोन, खुद को बताया पुलिस... फिर इस तरह डराकर ठगे हजारों रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। साइबर ठग ने पुलिस कर्मी बनकर एक युवक को महिला की शिकायत करने के नाम पर डराकर 15 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने शिकायत चकेरी थाने में की।

भाभा नगर निवासी प्रशांत रघुनाथ फोटोग्राफी का काम करते हैं। प्रशांत के अनुसार सात मार्च को उनके पास एक फोन आया और खुद को कानपुर साइबर सेल में तैनात पुलिसकर्मी बताया और कहा कि आपके खिलाफ एक महिला ने शिकायत की थी, जिसमें आप दोषी पाए गए हैं। 

साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए रुपये की मांग की। आरोपी ने उनके घर का पता व अन्य जानकारी सही बताई। जिससे वह साइबर ठग के झांसे में आ गए। आरोपी के कहने पर उन्होंने 15 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। कुछ देर बाद आरोपी दोबारा रुपये की मांग करने लगा। 

जिस पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने मामले की शिकायत चकेरी थाने में की। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार दुबे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल की मदद से आरोपी की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: पानी, यूरिनल व पार्किंग समस्या से जूझ रहा सागर मार्केट; मेट्रो कार्य होने से तीन साल से बंद पड़े शोरूम, व्यापार प्रभावित

संबंधित समाचार