लखनऊ: पॉलिटेक्निक चौराहा पर गलत दिशा से फर्राटे भरने वाले लगा रहे जाम, बन रहे हादसों का कारण

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। पॉलिटेक्निक चौराहे की तरफ आने वाले तीन रास्तों पर रोज जाम लगता है। वहीं, हादसे भी होते हैं। इस स्थिति के लिए पुलिस के साथ गलत दिशा से वाहन चलाने वाले हैं। जो जल्दबाजी के चक्कर में अपने साथ राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह लापरवाही पीछे बड़ा कारण गलत दिशा से वाहन चलाने वाले हैं। चौराहे पर खड़ी यातायात और थाने की पुलिस सिर्फ मोबाइल से चालान काट अपना कोटा पूरा करने में लगी रहती है। 

दो थाने और यातायात पुलिस की टीम की तैनाती

पॉलिटेक्निक चौराहे के संचालन के लिए दो थानों और यातायात पुलिस की टीम तैनात की गई है। चौराहे पर करीब दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों के मुस्तैदी का दावा भी किया जाता है। जो दिन में दो से तीन शिफ्ट में ड्यूटी करते हैं। लेखराज की तरफ जाने वाली सड़क पर गाजीपुर थाने की पॉलिटेक्निक पुलिस चौकी है। वहीं, बीच चौराहे पर फ्लाईओवर के नीचे यातायात पुलिस का बूथ बना है। विभूतिखंड थाने से यातायात व्यवस्था संभालने के लिए वेव सिनेमा की तरफ स्थित पेट्रोल पंप के पास पुलिस टीम तैनात होती है। लेकिन गलत दिशा से चलने वालों पर लगाम लगा पा रही है।

ऑटो-टेंपो व ई-रिक्शा चालकों की मनमानी बड़ा कारण

पॉलिटेक्निक चौराहे पर मुंशी पुलिया की तरफ जाने वाले मार्ग पर चालक ऑटो-टेंपो और ई रिक्शा बीच सड़क पर खड़े कर देते हैं। इस वजह से जाम की स्थिति बनी रहती है। यही स्थिति महिला पॉलिटेक्निक विद्यालय की तरफ जाने वाले मार्ग की भी है। वेव मॉल के पास दुकानदारों ने दुकानें सड़क पर लगा रखी हैं। इस कारण वहां आवागमन अवरुद्ध हो रहा है। गाड़ियों के रांग साइड से आने-जाने के कारण भी जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं, पुलिसकर्मी ऑटो-टेंपो को तय स्थान पर खड़े नहीं कर पा रहे हैं और न ही ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर अंकुश लगा रहे हैं।

निर्माण ने बढ़ाई मुश्किलें

मुंशी पुलिया चौराहे से पॉलिटेक्निक तक आने वाले रास्ते पर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है। इसके कारण यातायात पुलिस ने डायवर्जन दे रखा है। वहीं, निर्माण कार्य के लिए मंगाए गए सामान भी सड़क पर बिखरे रहते हैं। जो जाम का बड़ा कारण बन रहे हैं। निर्माण कार्य के कारण मुंशी पुलिया से पॉलिटेक्निक चौराहे तक आने वाले रास्ते पर सुबह और शाम को दो से तीन घंटे तक राहगीरों काे जाम का सामना करना पड़ता है।

यातायात नियमों को तोड़ने और गलत दिशा से वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर नजर रखती है, यदि कहीं पर लापरवाही की जा रही है तो संबंधित को निर्देशित करूंगा ... अजय कुमार, एडीसीपी, ट्रैफिक लखनऊ।

यह भी पढ़ें:-सुलतानपुर: पति का लटकता मिला शव, पत्नी है मायके..., जाने क्या है मामला....

संबंधित समाचार