मुरादाबाद में आज से शुरू हो रही विमान सेवा, जिला पंचायत अध्यक्ष बोलीं- गौरव का पल...पीएम मोदी की विकास की गारंटी
लखनऊ से आएगा पहला विमान, 1048 रुपये तय किया गया है लखनऊ से मुरादाबाद तक का किराया
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई अड्डे से रविवार को विमान सेवा की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां के अलावा कई अन्य जगहों से हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे। स्थानीय स्तर पर हवाई अड्डे का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री करेंगे। जबकि यहां पर प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद मुख्य अतिथि रहेंगे। भदासना स्थित हवाई अड्डे से विमानों की उड़ान से पीतलनगरी के निर्यातकों, कारोबारियों और जन सामान्य को सहूलियत होगी। लखनऊ से पहला विमान आएगा वहीं 1048 रुपये लखनऊ से मुरादाबाद तक का किराया तय किया गया है।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने कहा कि यह मुरादाबाद के लिए गौरव का पल है कि हमें हवाई अड्डा और विमान सेवा की सुविधा मिल रही है। यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विकास की गारंटी है। रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह मुरादाबाद और रामपुर के लिए महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश में मोदी योगी की गारंटी है। मुरादाबाद में स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य से नया आयाम साबित हुआ है। आज रामपुर भी अच्छी पहचान लेकर विकसित हो रहा है।
विधान परिषद सदस्य सतपाल सिंह सैनी ने कहा कि आज का दिन अहम है। हवाई सेवा शुरू होने से निर्यातकों को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने हवाई अड्डे का और विस्तार होना चाहिए था तो और बेहतर सेवा मिल सकेगी। विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि होली से पहले हवाई अड्डे का तोहफा मिला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: बिजली के तारों में फंसे पक्षी के लिए फरिश्ता बने प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार...बचाई जान VIDEO
