अयोध्या: हरियाणा के रोहित ने कानपुर के मोटी को दी पटकनी, राष्ट्रीय कुश्ती में दिखा कई प्रांतों के पहलवानों का दबदबा
तारुन/अयोध्या, अमृत विचार। तारुन थाना क्षेत्र के टिकरी में चल रही राष्ट्रीय कुश्ती दंगल में अयोध्या समेत कई प्रांतों के पहलवानों का दबदबा बरकरार है। रविवार को दूसरे दिन की कुश्ती के रोमांचक मुकाबलों में दर्शकों ने जमकर दंगल का आनंद लिया। रविवार को शुरू हुए मुकाबलों से पहले पहलवानों का अखाड़े में परिचय दिया गया।
दंगल के दौरान जुटे दर्शकों में बाहर से आए पहलवानों को लेकर खासा आकर्षण दिखाई दिया। राष्ट्रीय कुश्ती में कई प्रदेशों से आए हुए पहलवानों में देवा शरीफ, नेपाल, और हनुमानगढ़ी अयोध्या के पहलवानों का दबदबा बरकरार रहा।
पहले मुकाबले में रोहित पटेल हरियाणा ने मोटी कानपुर को पराजित किया। वहीं नामी पहलवान राजन दास ने मुन्ना टाइगर को शिकस्त दी। महिला पहलवान ज्योति चतुर्वेदी ने दांव मार कर पंजाब के पुरुष पहलवान रमन को चित्त किया। शास्त्री हरिद्वार ने विक्की पटियाला को पटकनी देकर आसमान दिखाया।
सुल्तान वारसी देवा ने धाक दाव मारकर भवानी हिमाचल को हरा दिया। यहां के रामेश्वर यादव पहलवान ने जग्गा पहलवान पंजाब को हराया। बाबा मनीराम दास अयोध्या ने मुल्तानी दाव से मुन्ना टाइगर हिमाचल को पराजित किया। इस मौके पर दर्शकों की बड़ी संख्या मौजूद रही।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सीएम योगी का डीपफेक वीडियो बनाने पर FIR,फेसबुक से मांगी जानकारी
