लखनऊ: अकबरनगर में पत्थरबाजी का मामला, पुलिस ने सात नामजद समेत 100 अज्ञात उपद्रवियों पर दर्ज की FIR, हड़कंप
लखनऊ। अकबरनगर मे अफवाह फैलाकर उपद्रवियों द्वारा पुलिस और एलडीए टीम पर पथराव का मामला। पुलिस ने 7 नामजद व सैकड़ो अज्ञात के खिलाफ दर्ज की FIR। LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के संजीव कुमार ने महानगर कोतवाली मे दर्ज कराई FIR। IPC की धारा 147,186,336,332,353,427, सार्वजानिक संपत्ति अधिनियन की धारा 2 व 3 और दंड विधि अधिनियम की धारा 7 के तहत देर रात FIR दर्ज। हबिदुल,अरशद वारसी,मो0 नौशाद, फज़ल अहमद,मो0 सैफ खान,आदिल इस्तियाक, रेहान अली समेत सैकड़ो की भीड़ पर FIR। अफवाह फैलाने व पुलिस प्रशासन पर पत्थरबाज़ी करने के मामले मे FIR। पत्थरबाज़ी मे पुलिस की 2 गाड़िया व LDA प्रशासन का पोकलैंड हुआ क्षतिग्रस्त। कल शाम को ध्वस्तीकरण की कार्यवाई के दौरान 4 मंज़िला ईमारत गिरने के बाद हुआ था बवाल। स्थानीय लोगो ने ईमारत गिरने से कई लोगो के मौत की अफवाह फैलाई थी - FIR। महानगर कोतवाली मे केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी।
खबर जल्द अपडेट होगी, बने रहें हमारे साथ...
यह भी पढे़ं: लखनऊ: एमएलसी चुनाव के लिए बीजेपी के सात प्रत्याशी भर रहे नामांकन, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम मौजूद
