गोरखपुर में दिखा रफ्तार का कहर!, तेज स्पीड से चल रही कार ने तीन युवकों को मारी टक्कर, दो की मौत, एक गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

गोरखपुर। बाबा गोरखनाथ की धरती पर रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। रविवार को रामनगर चौराहे के पास सड़क पर टहल रहे तीन युवकों को कार ने कुचल दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे परिजनों ने बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है। 

युवकों को कुचलने के बाद कार लेकर चालक फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज की मदद से गारेखनाथ थाना पुलिस चालक की तलाश कर रही है।

गोरखनाथ के जाहिदाबाद में रहने वाले 42 वर्षीय मोईन, अकील अहमद और ताहिर रविवार की रात में 10 बजे भोजन करने के बाद सड़क पर आराम से टहल रहे थे। इसी बीच पीछे से आयी black रंग की तेज रफ्तार कार ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी और कुचल कर फरार हो गई। 

घटना के सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि कैसे कार ने तीनों को पीछे से सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे।

यह भी पढ़ें: MLC चुनाव के लिए बीजेपी के सात समेत nda के तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम रहे मौजूद

संबंधित समाचार