UP Board Exam: 16 से मूल्यांकन, 15 दिन सुरक्षित रहेगी रिकॉर्डिंग...कंट्रोल रूम से की जाएगी लगातार निगरानी
कानपुर में शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन की तैयारी शुरू की
कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है। 16 मार्च से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू होना है। इस बार जिले में विभाग की ओर से पांच मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में सीसीटीवी सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस बार मूल्यांकन केंद्रों की रिकॉर्डिंग 15 दिनों तक सुरक्षित रखी जाएगी।
बोर्ड परीक्षा के बाद शिक्षा विभाग उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने के काम में जुट गया है। पिछली बार छह मूल्यांकन केंद्र थे। लेकिन इस बार पांच केंद्रों हरसहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज, सरयू नारायण बाल विद्यालय, डीएवी इंटर कॉलेज, सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज व जीआईसी में ही उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा जाएगा।
मूल्यांकन केंद्रों की सुरक्षा के लिए कंट्रोल रूम को भी केंद्रों से जोड़ा जाएगा। यह कंट्रोल रूम 16 को शुरू होने वाले मूल्यांकन कार्य से दो दिन पहले 14 से संचालित हो जाएगा। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी मूल्यांकन केंद्रों में सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग सुरक्षा कारणों से 15 दिन तक सुरक्षित रखी जाएगी।
इसके अलावा कंट्रोल रूम से भी कॉपियां जांचने वाले परीक्षकों पर नजर रखी जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि 16 से 29 तक चलने वाले मूल्यांकन कार्य के लिए सभी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी मूल्यांकन केंद्र की जांच भी की जाएगी।
बोर्ड लगाएगा ड्यूटी
यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य में लगने वाले शिक्षकों की ड्यूटी लगाएगा। इसके लिए शिक्षकों की ओर से पहले ही बोर्ड की साइट पर अपने नाम दिए गए हैं। शिक्षा विभाग का मानना है कि जल्द ही बोर्ड की ओर से मूल्यांकन कार्य में लगने वाले शिक्षकों की ड्यूटी जारी कर दी जाएगी। सॉफ्टवेयर के जरिए इस बार शिक्षकों के नामों का चयन किया जाएगा।
अव्यवस्था पर कटा एक केंद्र
आचार्य नगर स्थित भारतीय विद्यालय को अव्यवस्था होने के चलते इस बार मूल्यांकन केंद्र की सूची से काट दिया गया है। भवन जर्जर होने के चलते यहां पर पूर्व में भी परीक्षकों की ओर से शिकायतें की जाती रही हैं। केंद्र में अव्यवस्था होने पर सुरक्षा कारणों की वजह से मूल्यांकन कार्य नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- Good News: कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर...अब रेलवे स्टेशन की तरह झकरकटी बस अड्डे में लगेगी स्क्रीन
