Kannauj: SDM ने ‘नमस्ते’ करने पर राजस्व लेखाकार को लगवाई हथकड़ी, चकरोड की करने गए थे पैमाइश, कलेक्ट्रेट कर्मियों में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में एसडीएम ने ‘नमस्ते’ करने पर राजस्व लेखाकार को लगवाई हथकड़ी

कन्नाैज, अमृत विचार। ‘नमस्ते सर, मैं विद्याराम…’ इतना सुनते ही एसडीएम सदर भड़क गए और तिर्वा तहसील में तैनात सहायक राजस्व लेखाकार व उनके बेटे को पुलिस से कहकर हथकड़ी लगवा दी। इतना ही नहीं पुलिस से उनका शांतिभंग में चालान भी करवा दिया। 

एसडीएम सदर के इस व्यवहार से कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया और जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने अपर जिलाधिकारी को जांच अधिकारी नामित करते हुए दो दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। 

सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम परसपुर निवासी सहायक राजस्व लेखाकार विद्याराम तिर्वा तहसील में तैनात हैं। रविवार को एसडीएम सदर अविनाश कुमार गौतम गांव में चकरोड की पैमाइश के लिए गए थे। विद्याराम के मुताबिक एसडीएम ने चकरोड उनके व भाई के खेत से निकलवा दिया। जब वह मौके पर पहुंचे और एसडीएम से ‘नमस्ते’ किया तो वह भड़क गए और उन्हें जबरन तिर्वा पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस उन्हें और उनके बेटे को जीप में डालकर कोतवाली लाई और शांतिभंग में चालान कर दिया। तिर्वा कोतवाली का न्यायिक क्षेत्र एसडीएम तिर्वा के अंतर्गत आता है, लेकिन एसडीएम सदर ने अपनी कोर्ट में चालानी मंगवाई और हथकड़ी लगाकर पुलिस ने उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। 

जमानत करवाने के बाद उन्होंनें प्रकरण की जानकारी उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष बदन सिंह व महामंत्री प्रभात त्रिपाठी को दी, इससे कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में रोष उत्पन्न हो गया। अध्यक्ष ने बताया कि अभद्रता करने वाले सदर एसडीएम पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन करेंगे।  

डीएम ने एडीएम को सौंपी प्रकरण की जांच

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ ने डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की। इस पर डीएम ने एसडीएम सदर से फोन पर वार्ता की और समझाया। उन्होंने अपर जिलाधिकारी आषीष कुमार सिंह को प्रकरण की जांच सौंपकर दो दिन में आख्या देने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

कलेक्ट्रेट कर्मचारियों की मांगें

- एसडीएम सदर द्वारा राजस्व लेखाकार विद्याराम के साथ बिना वार्ता एवं बगैर पक्ष सुने उनके विरुद्ध की गई अभद्रता की जांच कराई जाए। 
- परसपुर गांव में चकरोड की पैमाइश सदर तहसील के अधिकारियों के अलावा किसी अन्य टीम से कराई जाए और निर्धारित जगह पर चकरोड बनाया जाए। 
- राजस्व लेखाकार विद्याराम व उनके भाईयों के खेत में बनाए जा रहे चकरोड पर तत्काल रोक लगाई जाए। 
- सदर तहसील में तैनात कानूनगो हिमांशु पांडेय की कार्यप्रणाली पूर्ण रूप से संदिग्ध है, उनकी भी जांच कराई जाए। 
- चकरोड के संबंध में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन में एक वाद गोविंद बनाम श्रीकृष्ण विचाराधीन है, इसके बाद भी पैमाइश की गई, इसकी जांच कराई जाए। 

ये भी पढ़ें- Kanpur: हाय मेरा लाल! एक बार चेहरा तो दिखा दो...तीन दोस्तों की उठी अर्थी, चीत्कारों से गूंज उठा इलाका, देखें- PHOTOS

संबंधित समाचार