प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शिक्षक का शव, जांच में जुटी पुलिस
कोरांव/नैनी, अमृत विचार। कोरांव थाना क्षेत्र के कपासी नदी में मंगलवार को एक शिक्षक का शव संदिग्ध परस्थितियों में पाया गया। इससे आसपास के लोगों में सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके की औपचारिकताएं पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कपासी नदी में मंगलवार को शव लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। युवक की पहचान व्योम केश द्विवेदी (38) पुत्र स्व. जटाशंकर निवासी ग्राम बसेहरा कला, थाना जिगना, जनपद मिर्जापुर के रूप में हुई।
बताया जाता है कि नदी के पास मृतक की बाइक खड़ी मिली है। मृतक के शव के पास उसके कपड़े, एक टॉवल, मोटरसाइकिल एवं कमरे की चाबी, एक चश्मा, शराब की खाली बॉटल, एक ग्लास, नमकीन के पैकेट, सिगरेट का एक खाली पैकेट, एक ओप्पो मोबाइल प्राप्त हुआ। मौके से परिजनों को सूचना दी गई तो मृतक के चाचा उमाशंकर द्विवेदी, भाई सर्वेश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, रमाकांत द्विवेदी, अवधेश द्विवेदी आदि मौके पर पहुंचे थे। मृतक प्राथमिक विद्यालय भगतपुर, कोराव में अध्यापक के पद पर तैनात था। थाना प्रभारी कोरांव राकेश कुमार भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
