लोकशाही को राजशाही में बदल रही भाजपा: लालजी वर्मा 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पूराबाजार, अयोध्या, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी इण्डिया गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद के समर्थन में अयोध्या विधान सभा का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को रामपुर हलवारा में एक पैलेस में हुआ। 

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री लालजी वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जो वायदा जनता से किया था उससे मुकर गई। कहा कि भाजपा सरकार लोकशाही को राजशाही में बदलना चाहती है। अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई का बोलबाला इस सरकार में है। भाजपा सरकार को गठबन्धन हरायेगा। इस मौके पर लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि महंगाई से जनता ऊब चुकी है और इससे निजात चाहती  है। 

2024 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के सहयोग से केन्द्र की सत्ता बदलेगी। आयोजक पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को खाद की बोरी 50 किलो की जगह 40-45 किलो की मिल रही है। इस सरकार में सारी नौकरियों को संविदा/आउटसोर्सिंग कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी सम्बोधित किया। 

अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष रक्षाराम यादव ने कहा कि इस डबल इंजन की सरकार में पिछड़ा, दलित, नौजवान, किसान, व्यापारी सभी वर्ग परेशान हैं। संचालन प्रधान राजेश कोरी ने किया।

सम्मेलन में चौधरी बलराम यादव, कंचन यादव, रेनू यादव, हामिद जाफर मीसम, सरोज यादव, अर्पणा जायसवाल, बलराम मौर्या, शमशेर यादव, अनिल सिंह, अनिल तिवारी, अशोक वर्मा, संजय सिंह, पंकज पाण्डेय, रामस्वरूप फैजाबादी, ललित यादव, जेपी यादव, ओपी पासवान, राजेश पटेल समेत बड़ी संख्या पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: बहराइच: समाज कल्याण विभाग में डीएम का छापा, लिस्ट के साथ मिले दो संदिग्ध, पुलिस को सौंपा, दिए जांच के निर्देश

संबंधित समाचार