बरेली: सरेराह महिला को जिंदा जलाने का प्रयास, पति और जेठों ने किया अपहरण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नकटिया पुल के पास छिड़का डीजल, युवक के आने पर आरोपी हुए फरार

बरेली, अमृत विचार। एक महिला को उसके पति और जेठों ने अपहरण कर नकटिया पुल के पास जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस दौरान वहां एक युवक आ गया। जिसे देखकर आरोपी फरार हो गए। फिलहाल, महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना हाफिजगंज के साबरखेड़ा की अफसाना 30 पत्नी इमरान ने बताया कि 5 साल पहले उसका निकाह सीबीगंज निवासी इमरान के साथ हुआ था। अब से लगभग 3 साल पहले उसके पति ने उसे जिंदा जलाकर मारने का प्रयास किया था, तब से वह अपने मायके में रह रही है। आज वह दवा लेने बरेली आई हुई थी। 

उसका आरोप है कि इस दौरान उसके पति इमरान ने जेठ गुड्डू जावेद और इरफान के साथ मिलकर यूको मारुति कार में डाल लिया। कार में डालकर वह उसे नकटिया पुल के पास ले आए। जहां मुझे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। उसके ऊपर डीजल छिड़कर आग लगाने ही जा रहे थे कि इस दौरान वहां एक युवक आ गया। उसे देखकर आरोपी फरार हो गए। जिसके बाद उपचार के लिए महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली जेल में बंद कैदी का वीडियो वायरल, बोला- स्वर्ग में हूं, चिंता करने की कोई बात नही

संबंधित समाचार