मांगना है तो सिर्फ अल्लाह से मांगो और किसी से नहीं: मौलाना अब्बास

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या, अमृत विचार। अंजुमन गुंचे मज़लूमिया के तत्वावधान में कदीम दर्से रमजान का आयोजन किया गया। गुरुवार रात आयोजित कार्यक्रम में रमजान की फजीलत को लेकर रोजेदारों को जानकारी दी गई।
  
मौलाना मोहम्मद अब्बास मोनिस ने अल्लाह के अलावा किसी से ना मांगो इस उनवान पर दर्स दिया। उन्होंने कहा कि रमजान बरकतों का महीना है, इसका एहतराम हर मुस्लिम पर वाजिब है। दर्स में मौलाना के सवाल का सही जवाब देने वाले  मेम्बर साक़िब अब्बास को इनाम से नवाज़ा गया। 

यह दर्स जनाब डॉ मज़हर हुसैन की वाल्दा मरहूमा को बराए ईसाले सवाब रहा। उनके नाम सूरा ए फ़ातेहा पढ़ा गया। दर्स में शिरकत करने आये मोमनीन का अंजुमन के सदर अहमद ज़मीर सैफी, सेक्रेट्री एजाज़ हैदर, कन्वीनर मोहम्मद हसनैन व को-कन्वीनर ज़मीर हुसैन सैफ ने शुक्रिया अदा किया।

यह भी पढ़ें: बहराइच: फोन पर हुई बहस के बाद युवक पर की फायरिंग, ईंट मार किया मरणासन्न, हालत गंभीर, लखनऊ रेफर

संबंधित समाचार