लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को दी श्रद्धाजंलि, जानिए क्या कहा?

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने पार्टी संस्थापक कांशीराम को उनकी 90वीं जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं। मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद लम्बे समय तक तिरस्कृत व बिखरे पड़े उनके आत्म-सम्मान व स्वाभिमान कारवाँ को देश की राजनीति में नई मजबूती व बुलन्दी देने का युगपरिवर्तनीय कार्य करने वाले मान्यवर श्री कांशीराम जी को 90वें जन्मदिन पर अपार श्रद्धा-सुमन।

उन्होने लिखा बामसेफ, डीएस4 व बहुजन समाज पार्टी की स्थापना कर उसके अनवरत संघर्ष के जरिए यूपी में सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके ’बहुजन समाज’ हेतु ’सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक तरक्की’ का जो मिशनरी लक्ष्य उन्होंने प्राप्त किया वह ऐतिहासिक एवं अतुलनीय, जिसके लिए वे बहुजन नायक बने व अमर हो गए।

यह भी पढे़ं: हरदोई: पुलिस लाइन में तैनात तीन इंस्पेक्टर व तीन सब इंस्पेक्टरों को दी गई नई जिम्मेदारी, जानिए कहां भेजा गया....

संबंधित समाचार