राजनीति के चमकते हुए सितारे थे कांशीराम: पवन पांडे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। सपा महानगर कार्यालय पर शुक्रवार को कांशीराम  की जंयती मनाई गई। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि कांशीराम भारतीय राष्ट्रीय राजनीति के परिदृश्य में एक चमकता हुआ सितारा थे। उन्होंने दलित राजनीति में एक विशिष्ट स्थान बनाया। उन्होंने कहा कि कांशीराम अपनी राजनीति से ज्यादा दलितों के उत्थान के लिए प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। 

महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि कांशीराम ने दलितों के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। महानगर प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, अंसार अहमद बब्बन, संजय सिंह, जिला अध्यक्ष शिक्षक सभा दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अखिलेश चतुर्वेदी, राजेश कोरी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-"मोदी-योगी से बैर नहीं रविंद्र तुम्हारी खैर नहीं"... पांच साल कहां थे? बलिया में भाजपा उम्मीदवार को जनता ने घेरकर पूछा सवाल

 

संबंधित समाचार