Kanpur: केडीए वीसी ने संभाला चार्ज, अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- जनमानस की समस्याओं का निस्तारण...

कानपुर में केडीए वीसी ने चार्ज संभाला

Kanpur: केडीए वीसी ने संभाला चार्ज, अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- जनमानस की समस्याओं का निस्तारण...

कानपुर, अमृत विचार। शासन की ओर से नियुक्त नवनियुक्त केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को केडीए पहुंच कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनमानस की समस्याओं को समयबद्ध एवं त्वरित गति से गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करे। उन्होंने कहा कि शासन व प्राधिकरण की समस्त परियोजनाओं को समय से पूरा करें।
 
केडीए कार्यालय पहुंचने पर वरिष्ठ अधिकारियों सचिव शत्रोहन वैश्य, अपर सचिव डॉ. गुणाकेश शर्मा ने उपाध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल ने प्राधिकरण सभागार में प्राधिकरण के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचयात्मक एवं सूक्ष्म बैठक की, इस दौरान परिचय के साथ ही उनके द्वारा देखें जा रहे महत्वपूर्ण कार्यों के विषय में जानकारी ली।

बता दें कि कि नौ जून 2023 को तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद सिंह के तबादले के बाद से उपाध्यक्ष की कुर्सी खाली चली आ रही थी। पहले डीएम विशाख जी और फिर राकेश कुमार सिंह को केडीए का कार्यभार मिला।

नए केडीए वीसी के रूप में आये मदन सिंह गर्ब्याल कानपुर के लिए नये नहीं हैं। वह यहां पहले भी तैनात रह चुके हैं। गर्ब्याल एटा, लखनऊ, प्रतापगढ़, रामपुर और मुजफ्फर नगर में डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात रह चुके हैं। रामपुर में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ ही अपर जिलाधिकारी भी बने। वह अभी तक लखनऊ में विशेष सचिव कार्मिक के पद पर तैनात थे। 

2016 में आईएएस के रूप में हुये प्रोन्नत  

मदन सिंह गर्ब्याल वर्ष 2002 बैच के पीसीएस थे। वर्ष 2016 में वह आईएएस के रूप में प्रोन्नत हुए। मूल रूप से वह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले हैं। उनका जन्म 9 सितंबर 1976 को हुआ था।

ये भी पढ़ें- BJP में शामिल होने गए BSP के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री अंटू मिश्रा...दिल्ली से आया फोन और बिगड़ गया खेल

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...