शाहजहांपुर: लापता जवान ने आंध्रप्रदेश में खुद ATM से निकाले थे रुपये, पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

फुटेज में दिख रहा जवान, पुलिस बोली खुद गायब हुआ जवान

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेममपुरा एक्सप्रेस में चार मई को लापता हुए शाहजहांपुर निवासी बीएसएफ जवान की सुरागरसी में जुटी पुलिस को आंध्र प्रदेश में एटीएम कक्ष में सीसीटीवी में फुटेज दिखाई दी है। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि जवान खुद कहीं लापता हो गया है।  

बता दें कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिरनीबाग निवासी चंद्रप्रकाश जम्मूतवी में 49 वटालियन बीएसफ में सिपाही के पद पर कार्यरत है। 16 फरवरी को छुट्टी लेकर अपने घर आए थे और छुट्टी खत्म होने पर चार मार्च की रात साढ़े आठ बजे बेममपुरा एक्सप्रेस से जम्मूतवी के लिए रवाना हुए थे। उनकी अपने भाई शैलेंद्र कुमार से रात में रामपुर तक के बीच दो बार फोन पर बात हुई थी। सुबह साढ़े छह बजे जवान का मोबाइल स्विच ऑफ था। सदर बाजार थाने में जवान की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। व्हाट्सएप की लोकेशन अंबाला की मिलने पर पुलिस गई थी और वापस आ गयी थी।

जवान के लापता होने के बाद उसके खाते से डेविट कार्ड का प्रयोग करके आंध्र प्रदेश से एटीएम से कुछ रुपये निकाले गए थे। पुलिस टीम आंधप्रदेश में गई और बैंक से जानकारी करने के बाद एटीएम के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। वह कैमरे में रुपये निकालते हुए दिखाई दिया है। पुलिस ने कैमरे की फुटेज लेने के बाद यहां के अधिकारियों को जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बताया कि आंध्र प्रदेश में जिस एटीएम से रुपये निकाले है, फुटेज में जवान दिखाई दे रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।  

लापता बीएसएफ जवान ने आंध्र प्रदेश में एक एटीएम से रुपये निकाले थे। पुलिस टीम ने जाकर कैमरे खंगाले ओर खुद एटीएम से रुपये निकालता दिखाई दिया है। उसके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है कि वह स्वयं खुद से गायब है- अशोक कुमार मीणा, एसपी।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रिपोर्ट दर्ज न होने पर पार्षदों ने किया थाने का घेराव, गेट पर दिया धरना...जानिए मामला

संबंधित समाचार