Kanpur: कानपुर-सागर हाईवे पर डंपर फंस जाने से पांच घंटे जाम...पुलिस को खुलवाने में करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डंपर फंस जाने से कानपुर-सागर हाईवे जाम रहा

कानपुर, अमृत विचार। घाटमपुर थानाक्षेत्र में कानपुर-सागर हाइवे पांच घंटे से जाम से जूझता रहा है। यहां घाटमपुर से लेकर अलियापुर टोल प्लाजा तक वाहनों की कतार लगी रही। यहां पर लगे जाम का प्रमुख कारण घाटमपुर की ओर से हमीरपुर की ओर जा रहे खाली डंपर जल्दबाजी में विपरीत दिशा में घुस जाते है।

जिससे जाम के हालात बन गए। धीरे-धीरे जाम बढ़ता गया और वाहनों की लाइन दस किलोमीटर लंबी लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएनसी की टीम जाम खुलवाने में जुटी रही। पुलिस ने रूट डायवर्ट करके जाम खुलवाया है।

कानपुर-सागर हाईवे पर देर रात गुजेला से जाम लगने की शुरुआत हुई। यहां पर एक डंपर खराब हो गया। इसके साथ जल्दबाजी के चक्कर में दोनो ओर वाहनों की कतार लग गई। जिससे यहां पर जाम लगना शुरू हो गया। घाटमपुर से हमीरपुर की ओर जा रहे खाली डंपर और ट्रक चालक जल्दबाजी में ओवरटेक करते हुए विपरीत दिशा पर जाकर खड़े हो गए। 

जिससे हाईवे पर दोनों लाइन पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद यहां पर जाम बढ़ता चला गया। जाम में फंसे राहगीरों ने पुलिस को फोनकर जाम लगने की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची सजेती पुलिस और पीएनसी की टीम ने यहां पर वाहनों को वापस करवाकर एक एक लाइन चलाना शुरू किया। 

लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाइवे पर यातयात बहाल हो सका। घाटमपुर निवासी अनुज, अमित, रामजी, अवधेश ने बताया की वह हमीरपुर स्थित अपने रिश्तेदारी में गए थे। वहां से देर रात वापस लौट रहे थे। वह टोल प्लाजा निकलते ही जाम में फंस गए। लगभग दो घंटे जाम में जूझने के बाद वह घाटमपुर पहुंच पाए। सजेती थाना प्रभारी ने ब्रजमोहन ने बताया की हाईवे पर जाम की सूचना मिली थी। उन्होंने कड़ी मशक्कत से यातायात बहाल कराया है।

ये भी पढ़ें- UP: थाने से लेकर जिलाधकारी, कोर्ट में भी नहीं हुई सुनवाई...समाधान दिवस में दो सगी बहनों ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल

संबंधित समाचार