लखीमपुर-खीरी: सिस्टोन सिरप और लिव-52 दवा में मिली गड़बड़ी, बिक्री पर बैन
सांकेतिक फोटो
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: राजकीय विश्लेषक, आयुर्वेदिक एवं यूनानी औषधि परीक्षण प्रयोगाशाला ने जिले में बिक रहे सिस्टोन सिरप व लिव-52 टेबेलट को अधोमानक बताया है। इन दोनों दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेजे गए थे। जहां पर सिस्टोन सीरप में शुगर की मात्रा अधिक मिली है तो वहीं लिव-52 टेबलेट अधोमानक मिली है। इस पर इन दोनों दवाओं की बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है।
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरवंश कुमार ने बताया कि सिस्टोन सिरप (हिमालया वेलनेस कंपनी हुबली) का तीन अगस्त 2023 में और लिव-52 टेबलेट का सैंपल 26 अगस्त को लेकर जांच के लिए लखनऊ भेजा गया था। इसकी जांच रिपोर्ट 15 मार्च को प्राप्त हुई है। इसमें सिस्टोन सिरप में शुगर की मात्रा 40 प्रतिशत से अधिक मिली है तो वहीं लिव-52( हिमालया वेलनेस कंपनी बेंगलुरु) टेबलेट में मंडूर भस्म का मिश्रण एवं दारू हरिद्रा का प्रयोग अधोमानक मिला है, जो सेहत के लिए नुकसान है।
दोनों दवाओं के अधोमानक मिलने पर इनकी बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन दोनों दवाओं की बिक्री मिलने पर संबंधित दवा विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई होगी। टेबलेट में मंडूर भस्म का मिश्रण एवं दारू हरिद्रा का प्रयोग अधोमानक मिला है। जो सेहत के लिए नुकसान है। दोनों दवाओं के अधोमानक मिलने पर इनकी बिक्री प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान इन दोनों दवाओं की बिक्री मिलने पर संबंधित दवा विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: BJP के पूर्व विधायक के फार्म हाउस से 90 लाख की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
