लखीमपुर-खीरी: छोटी काशी कॉरिडोर के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर लगी मुहर, 69 करोड़ की मिली मंजूरी
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार: लोकसभा चुनाव की घोषणा से एक दिन पहले पर्यटन निदेशालय से शिव मंदिर कॉरिडोर के लिए भेजे गए प्रस्ताव पर अंतिम मुहर लग गई है। पर्यटन विभाग ने छोटी काशी कॉरिडोर के लिए प्रथम क़िस्त के रूप में 69.14 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है। विधायक अमन गिरि ने कॉरिडोर के प्रस्ताव पर धनराशि मंजूरी होने के बाद वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया।
बता दें कि दिवंगत विधायक अरविन्द गिरि जिस दिन विधायक अरविन्द गिरि ने छोटी काशी कॉरिडोर के लिए आई टीम का निरीक्षण कराया, उसके अगले दिन 6 सितंबर 2023 को उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। इसके बाद यह प्रोजेक्ट थमने लगा था, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पब्लिक इंटर कॉलेज के मैदान में सभा के दौरान बनारस की तर्ज पर छोटी काशी कॉरिडोर बनाने की घोषणा की थी। इससे लोगों की उम्मीद बंध गई थी।
चुनाव जीतने के बाद पिता के सपनों को पूरा करने के लिए विधायक अमन गिरि ने मुख्यमंत्री, वित्तमंत्री, लोक निर्माण मंत्री और पर्यटन विभाग के अधिकारियों से कारीडोर का कार्य शीघ्र करने के लिए प्रयास किया।
विधायक अमन ने बताया कि 15 मार्च 2024 को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने छोटी काशी कॉरिडोर के लिए प्रथम क़िस्त के रूप में 69.14 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की। इससे अब छोटी काशी के पौराणिक शिव मंदिर का स्वरूप बदलने वाला है। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर छोटी काशी में भी कॉरीडोर बनने की राह बनती जा रही है।
विधायक बोले- पिता के सपने को पूरा होते देख मिल रही खुशी
विधायक अमन गिरि ने कहा है कि पिता अरविंद गिरि ने छोटी काशी कॉरिडोर बनाने का सपना संजोया था। छोटी काशी गोला के भगवान भोलेनाथ मंदिर प्रांगण को प्रदेश ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भव्यता प्रदान करने के लिए अत्यंत सक्रिय रहे।
उनके निधन के बाद लगा था कि उनका यह सपना पूरा नहीं हो पाएगा, लेकिन क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद और अभिभावक वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पर्यटन मंत्री जयवीर सहित शीर्ष नेतृत्व के माननीयों के सहयोग से यह संभव हो पाया है। इससे मुझे अपार खुशी मिल रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बिजली की स्पार्किंग से लगी आग, दो घर स्वाहा
