रायबरेली: गांव के बाहर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

शनिवार सुबह से गायब था मृतक, दो माह बाद होनी थी शादी

रायबरेली। बछरांवा थाना क्षेत्र के एक गांव में सुबह से गायब युवक का शव देर रात संदिग्ध परिस्थितियों गांव के किनारे एक दुकान के पास मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है। थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी सुनील शनिवार सुबह से गायब था। जब वह देर शाम तक वापस नही लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन कोई सुराग नही लगा। 

देर रात परिजनों को उसके गांव के किनारे एक तालाब के पास दुकान पर शव पड़े होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पहुंचे घर वालों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक व्यक्ति के साथ वह गायब था और उसी ने उसके बेटे की हत्या की है। 

मृतक सुनील की मई में शादी होने वाली थी। लेकिन अब शादी की खुशियां मातम में बदल गई है। कोतवाल बृजेंद्र शर्मा ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जो भी तहरीर मिलेगी मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें: Good news: होली पर लखनऊ से 13 शहरों के बीच चलेंगी नॉन स्टॉप बसें, एक अप्रैल तक निर्बाध संचालन जारी

संबंधित समाचार