हल्द्वानी: राडार पर संदिग्ध, पुलिस के निशाने पर सोशल मीडिया एकाउंट

हल्द्वानी: राडार पर संदिग्ध, पुलिस के निशाने पर सोशल मीडिया एकाउंट

हल्द्वानी, अमृत विचार। आचार संहिता लागू होते ही पुलिस का सख्ती भी शुरू हो गई। पुलिस ने पेशेवर अपराधियों की वर्तमान मौजूदगी तलाशनी शुरू कर दी। पता लगाया जा रहा है कि कितने शातिर जेल के अंदर है और कितने जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा पुलिस की सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने भी निगरानी शुरू कर दी है। 

एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर ऐसे लोगों की सूची तैयार की जा रही है, जो किसी न किसी रूप में चुनाव प्रभावित कर सकते हैं। पुलिस ने गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर, गुंडा एक्ट सहित करीब पांच सौ लोगों को चिह्नत किया है। जेल से जमानत या पैरोल पर छूटने वाले बंदियों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

इसके अलावा पुलिस का सोशल मीडिया सेल भी सक्रिय हो गया है। ऐसे लोग खास तौर पर निशाने पर जिनकी सोशल मीडिया से हाल ही में आपत्तिजनक पोस्ट हटाई थीं। पुलिस राजनैतिक लोगों और उनके समर्थकों के सोशल मीडिया एकाउंट को ट्रेस कर रही है। आईडी ट्रेस कर रही है। पुलिस के मुताबिक अगर किसी भी तरह की आपत्तिजनक, सामाजिक या सांप्रदायिक विवादित टिप्पणी या बयानबाजी जारी की जाती है तो तुरंत आईडी संचालक को नोटिस भेजा जाएगा।

ताजा समाचार

बदायूं: शासन से मिली मंजूरी, 278 करोड़ की लागत से बनेंगे चार कॉलेज
फिरोजाबाद में चुनावी सभा में पहुंचे CM योगी, बोले- विकसित भारत के लिए मोदी जरूरी
सांसद पूनम महाजन का कटा टिकट, बीजेपी ने मुंबई उत्तर मध्य लोकसभा सीट से वकील उज्ज्वल निकम को बनाया उम्मीदवार
शाहजहांपुर: बोलेरो-मैजिक भिड़ंत में दूल्हा-दुल्हन समेत 14 लोग घायल, गंभीर घायलों को कराया गया भर्ती
Kanpur Dehat: बिकरू कांड पर सुनवाई टली; कोर्ट ने तय की नई तारीख, मामले में हुई थी आठ पुलिसकर्मियों की मौत
बहराइच: प्रवेश के साथ दीक्षा कोर्स पूरा करें शिक्षक, बैठक में बोले खंड शिक्षा अधिकारी