चमोली: इस गांव के लोगों ने चस्पा किये पोस्टर - 'हमारे गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि प्रवेश न करे'

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

चमोली, अमृत विचार। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे इन दिनों लगातार चुनाव बहिष्कार की खबरें भी लगातार सामने आ रही हैं। पानी,सड़क और शिक्षा से संबंधित तमाम खामियों को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

वहीं इस बीच कर्णप्रयाग के किमोली और पारतोली के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। ग्रामीणों ने गांव में सड़क नहीं तो वोट नहीं के पोस्टर लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि जनप्रतिनिधियों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।

दरअसल, ग्रामीण लंबे समय से गांव में सड़क और कई जगहों पर डामरीकरण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली है। जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है।

संबंधित समाचार