नगर निगम-जलकल विभाग की लापरवाही का VIDEO आया सामने, VIP इलाके में सीवर की सफाई करता दिखा नाबालिग!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

suez इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को मिला है सफाई का ठेका

लखनऊ। suez इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लखनऊ के VIP इलाके में नाबालिग को सीवर में उतार कर सीवर की सफाई का VIDEO वायरल हो रहा है। suez विश्व स्तरीय मशीन होने का दावा करती है लेकिन असलियत कुछ और ही है। कंपनी ने बिना सेफ्टी नाबालिग को नाले में उतार कर सफाई का काम करवाया है।

 इस मामले पर फिलहाल नगर निगम, जलकल व suez के जिम्मेदारों ने चुप्पी साध ली है। वहीं लोग प्रश्न पूछ रहे हैं कि आखिर नाबालिगों की जान के साथ खेलवाड़ क्यों किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह किसी गांव क्षेत्र की तस्वीर नहीं है। ये हज़रतगंज ज़ोन 1 के जॉपलिंग रोड की बताई जा रही है। आपको बता दें कि suez कंपनी को सफाई व मेंटीनेंस को लेकर सरकार करोड़ों रुपए अदा करती है। उसके बावजूद ऐसा हाल हमें सोचने को मजबूर कर रहा है। 

पूरी खबर अपडेट होगी

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: ग्रामीणों ने बारातियों पर किया धारदार हथियार से हमला, दूल्हे के भाई सहित तीन लोगों को आईं गंभीर चोटें

संबंधित समाचार