Agra News: साली के साथ जीजा ने DJ पर लगाए ठुमके, पत्नी का चढ़ा पारा...सरेआम चप्पलों से पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

आगरा। जहां प्यार हो वहां छोटी छोटी बातों पर लड़ाई झगड़े होना आम बात है, लेकिन यही झगड़ा दूरी पैदा कर दे तो रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। कुछ ऐसा ही मामला आगरा से आया है, जहां एक पत्नी ने शादी समारोह के दौरान अपने पति की इसलिए चप्पलों से पिटाई कर दी क्योकिं उसकी बहन के साथ उसका पति डीजे पर डांस कर रहा था।

डांस करते हुए पत्नी का पारा इतना हाई हो गया कि उसने सब लोगों के सामने ही पति को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। पति को भी चप्पलों से की गई पिटाई से हुई बेइज्जती बर्दाश्त नहीं हुई और पत्नी को उसके मायके छोड़ आया। 

जानिए पूरा मामला
पत्नी के मुताबिक, पति अपनी साली से बहुत देर तक फोन पर बातें किया करता था, ऐसा करना पत्नी को पसंद नहीं था। इसको लेकर पत्नी ज्यादातर उससे बात करने के लिए मना ही करती थी, लेकिन छह महीने पहले ही उसकी बहन की शादी थी, उसी दौरान घर में चल रहे कार्यक्रम में पति साली के साथ डीजे पर डांस करने लगा। दोनों डांस करने में इस कदर खो गए कि पत्नी के मना करने के बाद भी पति नहीं माना और गुस्साई पत्नी ने चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। 

छह महीने तक नहीं की बात
चप्पलों से हुई पिटाई के बाद गुस्साए पति ने पत्नी को उसके मायके छोड़ने के बाद अपने घर आ गया। छह महीनें तक दोनों ने आपस में बात नहीं की। पत्नी ने काफी इंतजार किया कि पति उसे मनाने, माफी मांगकर घर ले जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पत्नी अपने मायके वालों के साथ परामर्श केंद्र पहुंची और पूरा मामला बताया और न्याय की गुहार लगाई।

15 साल पहले हुई शादी टूटने के कगार पर पहुंची 
दोनों की शादी को करीब 15 साल हो चुके हैं। युवती मथुरा के मगोर्रा थाना क्षेत्र की निवासी है उसकी शादी आगरा के काकारौल क्षाना क्षेत्र में हुई थी। पती एक कंपनी में सुपरवाइजर है। जानकारी के मुताबिक छह महीने पहले हुई लड़ाई से रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया, लेकिन परामर्श केंद्र में पति पत्नि को बुलाया गया और समझाया गया। समझाने के बाद दोनों में समझौता हुआ कि पति अपनी साली से बात नहीं करेगा और पत्नी अपने गुस्से पर कंट्रोल करेगी।

यह भी पढ़ें- आगरा: जूते की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दहला इलाका...लाखों का नुकसान

संबंधित समाचार