Fatehpur: नामी ज्वैलर्स आनंद स्वरूप को सिर कलम करने की मिली धमकी; पीड़ित ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

फतेहपुर, अमृत विचार। शहर के नामी गिरामी ज्वैलर्स को रविवार को सिर कलम कर देने की धमकी मिली है। उसके बाद से सराफा व्यवसाइयों में हड़कम्प मच गया। मामला लेन देन का बताया जा रहा है। पीड़ित ज्वैलर्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने के लिए शिकायती पत्र दिया है।

ज्वैलर्स आनंद स्वरूप की चौक बाजार में आनंद स्वरूप सर्राफ के नाम से ज्वैलर्स की दुकान है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि छींकन टोला मोहल्ला निवासी नौशाद व अल्ताफ पुत्र अब्दुल मजीद से व्यापारिक लेन देन का मामला था। जिसमें दोनों ने ज्वैलरी शाप आकर गाली-गलौज करने के साथ ही सिर कलम करने की धमकी दी। 

पीड़ित ज्वैलर्स ने दोनों व्यक्तियों पर सरकस व आक्रमक स्वभाव का व्यक्ति होने का आरोप लगाते हुए पुलिस से जान माल व परिवार की सुरक्षा करने की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया। 

मामले पर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी समेत व्यापरियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने ज्वैलर्स से जानकारी लेने के साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज देकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सर्राफा व्यवसायी के मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रकरण में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Unnao: भरभराकर गिरी घर की छत; मलबे के नीचे दबी महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

संबंधित समाचार