बदायूं: ANTF और पुलिस ने पकड़ी 1.30 करोड़ की अफीम, पांच गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की बरेली ऑपरेशन यूनिट और थाना बिनावर पुलिस ने अफीम के साथ तस्करी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 12 किलोग्राम अफीम, 2 लाख 36 हजार 800 रुपये, चार मोबाइल, एक ट्रक और एक कार बरामद की है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अफीम की कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख रुपये है। ट्रक का चालक झारखंड से लोहा लाने की आड़ में वहां के आदिवासियों से अफीम लेकर आता था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेज दिया। 

एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पुलिस महानिरीक्षक के आदेश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत बरेली यूनिट को थाना बिनावर क्षेत्र में तस्करों की सूचना मिली। एएनटीएफ की पुलिस उपाधीक्षक प्रतिमा सिंह टीम के साथ बदायूं पहुंची। सोमवार सुबह लगभग सवा 10 बजे थाना बिनावर पुलिस के साथ भमौरा रोड स्थित शनिदेव मंदिर के सामने कार सवार पांच लोगों को पकड़ा। 

जिन्होंने अपना नाम जिला बरेली के थाना भमौरा क्षेत्र के गांव गहार्रा निवासी विकास राजपूत पुत्र महेंद्र पाल, गांव हररामपुर निवासी समशुल हक पुत्र खुशी मोहम्मद, बरेली के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव बरसेर निवासी वीरेंद्र पाल वर्मा पुत्र मूलचंद्र, थाना विशारतगंज क्षेत्र के गांव मझगवां निवासी साजिद हुसैन उर्फ सद्दाक और झारखंड के थाना लातेहर क्षेत्र के गांव तरबाड़ी निवासी मोहम्मद शमीम अंसारी पुत्र मोहम्मद शोएब अंसारी बताया। 

पुलिस आरोपियों के अन्य अपराध की जानकारी कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिनावर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पंवार, उपनिरीक्षक रामनाथ कन्नौजिया, सिपाही मोहित, एएनटीएफ की बरेली यूनिट के उपनिरीक्षक विकास यादव एएनटीएफ लखनऊ की सर्विलांस टीम के प्रभारी राजेश मिश्रा रहे।

यह था अफीम बेचने का तरीका
टीम की पूछताछ में आरोपी शमीम अंसारी ने बताया कि टीम द्वारा पकड़े गए ट्रक का वह मालिक है। वह खुद ही ट्रक चलाता है। झारखंड के जमशेदपुर से ट्रक में लोहा भरकर गाजियाबाद स्थित फैक्ट्री पहुंचाता है। साथ में झारखंड के आदिवासियों से लेकर अफीम साथ लाता है।

बदायूं और बरेली क्षेत्र में अफीम बेचता है। वह 12 किलो अफीम लाता है। उसने समशुल, साजिद, विकास और वीरेंद्र को 8 किलो अफीम बेची थी। उन्होंने रुपये दिए थे और बाकी रुपये बैंक खाते में डालने थे। वहीं उससे अफीम खरीदने वाले चारों आरोपियों ने बताया कि वह अफीम खरीदकर पंजाब ले जाकर महंगे दाम पर बेचते हैं। मुनाफ आपस में बराबर बांटते हैं।

यह भी पढ़ें- बदायूं: खेलते मय तालाब में डूबकर मासूम की मौत, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार