अंबेडकरनगर: ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से पीआरडी जवान की मौत
अंबेडकरनगर, अमृत विचार। पीआरडी नौजवान की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज पर तैनात दीनानाथ प्रतिदिन की तरह ड्यूटी पर तैनात था। तभी उसकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वह गिर पड़ा। जिसके बाद स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के चिकित्सक पीआरडी जवान की मौत का कारण हार्ट अटैक बता रहे हैं।
मृतक होमगार्ड दीनानाथ जनपद के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम इसौरी नसीरपुर पोस्ट चहोड़ा का निवासी था। विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा परिवार को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। थानाध्यक्ष अकबरपुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है। पीआरडी जवान की मौत की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर परिजनों का ढांढस बढ़ाया और हर संभव मदद का भी भरोसा दिया।
ये भी पढ़ें -चुनाव से पहले प्रयागराज में पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री, हथियारों का जखीरा बरामद
