दादा और दादी की पिटाई से परेशान बालिका ट्रेन से पहुंची बहराइच
बहराइच, अमृत विचार। गोंडा जिले के कुकुर भुकवा गांव निवासी एक बालिका को उसकी मां की गैर मौजूदगी में उसके दादा और दादी ने जमकर पीटा। इससे डरी सहमी बालिका ट्रेन से बहराइच आ गई। नौ वर्षीय बालिका को जीआरपी पुलिस ने कब्जे में लेते हुए वन स्टॉप सेंटर के सुपुर्द कर दिया है।
गोंडा जिले के कुकुर भुकवा गांव निवासी सद्दीक का विवाह जिले के राम गांव थाना क्षेत्र के नौतला गांव निवासी महिला से हुआ है। इस समय महिला विवाद के चलते अपने मायके में रह रही है। जबकि महिला की नव वर्ष की बेटी अपने पिता और दादी दादा के साथ गोंडा में रहती है। रविवार शाम को बालिका को किसी काम को लेकर उसके दादा और दादी ने जमकर पिटाई की इससे बालिका रोने लगी चोरी छुपे हुआ गोंडा से बहराइच आने वाली डेमू ट्रेन में बैठ गई। ट्रेन के बहराइच रेलवे स्टेशन रुकने के बाद भी बालिका डिब्बे में बैठी रही इस पर जीआरपी पुलिस ने बालिका से पूछताछ की तो वह रोने लगी। साथ ही उसने दादा और दादी द्वारा मारने की बात कही। इस पर पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर की प्रबंधक रचना कटियार के सुपुर्द बालिका को कर दिया।
वन स्टॉप केंद्र की प्रबंधक ने बताया कि बालिका से उसके घर के बारे में जानकारी ले गई तो उसने बताया कि वह दादा-दादी के यहां नहीं जाएगी, उसकी पिटाई होती है बालिका ने अपने नाना नौतला गांव निवासी भगवान के यहां जाने की बात कही। रचना कटिहार ने राम गांव थाने की पुलिस से संपर्क किया। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार राणा ने बालिका के नाना की खोजबीन की। बालिका के पिता और नाना वन स्टाफ सेंटर पहुंचे पिता ने काफी मिन्नत कर घर ले जाने की बात की, लेकिन बालिका ने जाने से इनकार कर दिया। इस पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश श्रीवास्तव ने मामले की सुनवाई करते हुए 9 वर्ष की बालिका को उसके नाना नानी के सुपुर्द कर दिया।
ये भी पढ़ें -अंबेडकरनगर: ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने से पीआरडी जवान की मौत
