बदायूं: नींद की गोलियां ले जा रहा था युवक, पुलिस ने पकड़ा और भेज दिया जेल...जानिए मामला
डोडा समेत अन्य मादक पदार्थ खरीदकर महंगे दाम में बेचता है आरोपी
बदायूं, अमृत विचार। थाना इस्लामनगर पुलिस ने वाहन और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक को रोककर पूछताछ की। उसकी तलाशी लेने पर अल्प्राजोलम सॉल्ट के 14 पत्तों में 140 गोलियां बरामद हुईं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।
एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर थानों की पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चला रही है। जिसके अंतर्गत थाना इस्लामनगर पुलिस ने मंगलवार सुबह 10 बजकर 55 पर नगला बारह जाने वाले मार्ग पर चेकिंग के दौरान गांव चंदोई निवासी राहिद पुत्र मुन्नाखा को पकड़ा। उसके पास से गोलियों के पत्ते बरामद हुए।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि इस्लामनगर क्षेत्र में दो जगह अफीम की खेती होती है। वह वहां से डोडा खरीदकर महंगे दाम पर बेचता है। इसके अलावा अवैध मादक पदार्थ खरीदकर भी बेचता है। आरोप के खिलाफ साल 2022 और 2023 में एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। मंगलवार को भी उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। उसे जेल भेजा गया है। सीएमएस डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि इस सॉल्ट की गोली अवसाद में रहने वाले व्यक्ति चिकित्सक के कहने पर खाते हैं। ज्यादा मात्रा में पकड़ा जाना अपराध की श्रेणी में आता है।
ये भी पढे़ं- बदायूं: विदेश जाने की चाहत ने बना दिया ठगी का शिकार, रुपये वापस मांगे तो जान से मारने की दी धमकी
