गृह राज्य मंत्री ने ली सीआरपीएफ परेड की सलामी, बलिदानी जवानों के स्वजनों को किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

थरवई/ प्रयागराज, अमृत विचार। फाफामऊ के पडिला स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में मंगलवार को 85वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। संगम नगरी में पहली बार स्थापना दिवस भी यह मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पहुंचे गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने परेड की सलामी ली। सीआरपीएफ की महिला, कोबरा, आरएएफ समेत आठ टुकड़ियों ने परेड किया। इस दौरान परेड की कदमताल से पूरा परिसर गूंजता रहा। कदमताल देख दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से जवानों का उत्साहवर्धन भी किया।

इस मौके पर महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने कहा कि 27 जुलाई 1939 में एक टुकड़ी से सीआईएसएफ का गठन किया गया था। अब देशभर में इसकी 248 टुकड़ी है। हाल ही में दो सिग्नल बटालियन का गठन रांची छत्तीसगढ़ और खटखटी असम में किया गया है। सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सली का खात्मा कर आतंकवाद की घटनाओं में कमी लाई है। मंत्री ने बलिदानी जवानों के स्वजनों को सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: परिवार सहित रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा चौकीदार, जानिए क्या है मामला

संबंधित समाचार