प्रतापगढ़: परिवार सहित रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने पहुंचा चौकीदार, जानिए क्या है मामला
प्रतापगढ़, अमृत विचार। विवादित जमीन पर पुलिस द्वारा जबरन कब्जा कराने का आरोप लगाते हुए कोहड़ौर थाने के चौकीदार ने परिवार सहित म॑गलवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंच गया। हालांकि पुलिस ने किसी तरह से वहां से सभी को हटा दिया।
कोहड़ौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी छोटेलाल पुत्र स्व .सूर्यबली और छोटे लाल का बेटा बसंत कुमार कोहड़ौर थाने पर चौकीदार है। इनका पड़ोसी से काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा है, मामला कोर्ट में विचाराधीन है। आरोप है कि चौकीदार के विपक्षी विवादित जमीन पर जबरन निर्माण करना चाह रहे थे। चौकीदार बसंत लाल ने तीन दिन पहले एसपी सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर विपक्षी पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया था। चौकीदार ने क्षेत्रीय पुलिस की शिकायत एसपी से की थी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर मंगलवार की देर शाम एसओ कोहड़ौर प्रीति कटियार मयफोर्स मौके पर पहुंचकर चौकीदार के विपक्षी का विवादित जमीन पर टीनशेडक रखवाने लगी। जब इसका विरोध किया तो आरोप है कि पुलिस ने इन सभी को डांटकर भगा दिया।
पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रतापगढ़ - सुल्तानपुर रेल मार्ग के नरहरपुर रेलवे ट्रैक के पास चौकीदार परिवार सहित आत्महत्या करने पहुंच गए। आरोप है कि पुलिस रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर चौकीदार का गला दबाया व चौकीदारी से हटाने की धमकी देते हुए गालियां देकर रेलवे ट्रैक से भगा दिया। इसके बाद सभी लोग परिवार सहित देर रात एसपी से शिकायत करने उनके आवास पहुंचे। एसओ कोहड़ौर प्रीति कटियार ने बताया की चौकीदार का विपक्षी डीएम को शिकायती पत्र दिया था उसी की जांच के लिए मौके पर गई थी। पुलिस की मौजूदगी में कोई निर्माण नहीं हुआ।लोगों को रेलवे ट्रैक से घर भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें -सपा ने गृह राज्य मंत्री के प्रयागराज आगमन पर जताई आपत्ति, कही ये बात
