सपा ने गृह राज्य मंत्री के प्रयागराज आगमन पर जताई आपत्ति, कही ये बात  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के प्रयागराज में एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग से मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है।
  
सपा के जिला मीडिया प्रभारी दान बहादुर मधुर ने  कहा है कि देश में आम चुनाव कि घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू है। प्रयागराज जिले के पड़िला में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री राय शामिल होने पहुंचे। सपा का कहना है कि सरकारी खर्चे पर गृह राज्य मंत्री के इस तरह के कार्यक्रम में शामिल होने को चुनाव आयोग संज्ञान ले और सम्बंधित को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे। सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि निष्पक्ष चुनाव  के लिए आचार संहिता का पालन कड़ाई से कराया जाना अति आवश्यक है।

ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़: हिरासत में आरोपी की मौत पर लखनऊ एसटीएफ के इंस्पेक्टर निलंबित, होगी मजिस्ट्रियल जांच

संबंधित समाचार